संकल्प एजुकेशन संस्था ने शोक सभा कर रतन टाटा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



कतरास: 10-10-2024
गुरुवार को संकल्प एजुकेशन बगदाहा में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा इंडस्ट्री के अध्यक्ष स्वर्गीय रतन नवल टाटा जी के देहांत होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद संस्था के प्रमुख व बच्चों ने रतन टाटा के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. रतन नवल टाटा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि रतन जी का जन्म 28 दिसंबर 1937 में सूरत में हुआ था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कर्मचारी के रूप में टाटा कंपनी ज्वाइन किया एवं आम लोगों की तरह काम करते-करते समय-समय पर उनका प्रमोशन होता गया और अंत में टाटा संस के अध्यक्ष पद पर पहुंचे. वे एक समृद्ध उद्योगपति के साथ-साथ कोमल हृदय वाले व्यक्ति थे. वह अपने लाभ का 60% हिस्सा जनकल्याण में खर्च करते थे. उनका चला जाना सम्पूर्ण भारत के लिए अपूरणिय क्षति है. हम उनके विचारों एवं कार्य शैली को अपनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. शोक सभा में मुख्य रूप से खुशी कुमारी, अनु कुमारी, ज्योति कुमारी, उत्तम सोरेन, आस्तिक कुमार महतो, युग आर्य, ऋषभ राज, अंश राज, निधि कुमारी, आकाश महतो, रोहित कुमार, सूरज प्रताप, नागेश मरांडी, प्रियांशु मुर्मू एवं सुमित कुमार उपस्थित.

Post a Comment

0 Comments