कतरास: 25-10-2024
शुक्रवार की अहले सुबह तिलाटाँड़ पेट्रोल पंप के समीप एनएच-32 में एक 407 वाहन (407 वाहन संख्या- जेएच-01DM 7363) व एक ट्रैक्टर (ट्रैक्टर संख्या- जेएच-11एक्स 8445) की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में ट्रैक्टर में बैठे मजदूर सोनु बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चालक काली को आंशिक चोटें आईं है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानी का बोतल लोड 407 वाहन राँची से बोकारो होते हुए भटमुरना की ओर से भगतसिंह चौक होते हुए राजगंज की ओर जा रहा था. *तभी तिलाटाँड़ पेट्रोल पंप के समीप गलत रास्ते मे चलते हुए ट्रैक्टर ने 407 वाहन में टक्कर मार दी.* प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 407 वाहन भी तेज रफ्तार में था जिसके कारण खाली ट्रैक्टर का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर का गियर बॉक्स फट जाने के कारण हाइड्रोलिक ऑयल सड़क पर बह गया. 407 वाहन को आंशिक क्षति पहुंचा है. घटना के बाद 407 वाहन का चालक भाग निकला जबकि ट्रैक्टर चालक व मजदूर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा मामले की जाँच पड़ताल करने में जुट गई. पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया गया. घटना को लेकर कतरास थाना प्रभारी ने बताया कि किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिला है.
आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त उक्त ट्रैक्टर के द्वारा बीसीसीएल का ओबी पत्थर ढोने का काम किया जाता था. उक्त ट्रैक्टर गलत दिशा में चलते हुए कैलूडीह छाताबाद में संचालित जीटीएस डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गिराए गए ओबी पत्थरों की अवैध तस्करी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना घट गई.
*बताते चले की इन दिनों ट्रैक्टर से दिन रात ओबी पत्थरों की तस्करी की जा रही है. जिसमे आउटसोर्सिंग कंपनी, बीसीसीएल व सीआईएसएफ की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता है.* उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के सभी कागजात भी सही है अथवा नहीं यह भी जांच का विषय है. *ट्रैक्टर मालिक के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज नही किया जाना भी कई सवाल खड़ा* करता है.
0 Comments