नशे के कारोबार के खिलाफ सूचना दें, कार्रवाई जरूर होगी- बाघमारा डीएसपी
कतरास: 08-10-2024
नशाखोरी के खिलाफ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. सोमवार को बाघमारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाघमारा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक घर से 12 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने अपने आवासीय कार्यालय सिजुआ में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिला था कि बाघमारा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में भारी मात्रा में अवैध गांजा का खुदरा एवं थोक बिक्री किया जाता है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा संध्या लगभग 6:30 बजे स्टेशन रोड बाघमारा में गीता देवी (उम्र40) पति संजय साहू के घर पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में गीता देवी के घर से 12 किलो 260 ग्राम गांजा, 6330 रुपये नगद, एक कीपैड मोबाइल फोन तथा लगभग 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में बाघमारा थाना कांड संख्या 63/24 दिनांक 7.10.2024 धारा 274/275/291 बी०एन०एस० 20 बी (¡¡) एन०डी०पी० एस० एवं 47 ए एक्साइज एक्ट में कांड दर्ज कर कर लिया गया है तथा अभियुक्त गीता देवी को जेल भेजा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि इस अवैध कारोबार के पीछे मुख्य सरगना कौन है, किसके द्वारा महिला को अवैध गांजा का सप्लाई किया जा रहा है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला उक्त गांजे का छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर बेचने का काम करती थी. डीएसपी ने कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ सूचना दे कार्रवाई जरूर होगी.
नशा के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशे कारोबारियों में दहशत
बता दे की पुरुषोत्तम कुमार सिंह के बाघमारा डीएसपी का पदभार संभालते ही चार दिनों के भीतर अवैध नशाखोरी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. एक दिन पहले ही लेडीडुमर पुल के पास बरोरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1000 लीटर स्प्रिट, 20 लीटर महुआ शराब पांच अंग्रेजी शराब की बोतल सहित एक सफेद रंग का फोर्ड इंडीवर गाड़ी पकड़ा था. जिस प्रकार से बाघमारा डीएसपी के नेतृत्व में नशाखोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इससे अंदेशा लग रहा है कि जल्द ही कुछ दिनों में और भी ऐसी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. बहरहाल दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा कार्रवाइयों में दहशत का माहौल है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक सह दंडाधिकारी मोहम्मद शहाबुद्दीन, थाना प्रभारी बाघमारा चिरंजीत प्रसाद, महिला थाना प्रभारी बाघमारा वर्षा रानी मिंज, सुमन कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल उपस्थित थे.
0 Comments