कतरास: 08-10-2024
लायंस विश्व सेवा सप्ताह के अंतर्गत रोड सेफ्टी कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को सलूजा गोल्ड के द्वारा प्रदत 12 बैरिकेडिंग लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों के समीप मुख्य मार्गों में लगाया गया. जिसमें चार बैरिकेडिंग एनएच 32 कतरास कॉलेज के पास, चार बैरिकेडिंग तिलाटाँड़ हॉस्पिटल कतरास के पास तथा चार बैरिकेडिंग मालकेरा रोड में लगाया गया. लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि विदित हो कि की पिछले साल से अभी तक लायंस क्लब ऑफ कतरास द्वारा कुल 25 बैरिकेड कतरास के विभिन्न सड़कों और चौक-चौराहों पर लगाया गया है.
एक अन्य कार्यक्रम के तहत सरस्वती विद्या निकेतन हीरापुर में लायंस क्लब कतरास के तरफ से बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ ही साथ सभी बच्चों को टॉफी, बिस्कुट पेन,पेंसिल और रबड़ का वितरण किया गया. क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 50 पौधे हीरापुर के जंगलों में रोपा. कतरास वासियों ने लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा कियव जा रहे कार्यों की खुले दिल से सराहना की.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर उमाशंकर, सचिव डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉ० मधुमाला, समीर जायसवाल, संजय अग्रवाल, रितेश कुमार दुबे, अचिंतो कुमार बोस तथा सामाजिक सहयोगियों के रूप में प्रदीप जायसवाल, संजय कुमार, शक्ति यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
0 Comments