धनबाद(कतरास): 13-01-2024
कतरास: हैदराबाद में 6 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 के बीच 66वां अखिल भारतीय प्रसूति एवं स्त्री रोग कांग्रेस 2024 का आयोजन किया गया था. इस सेमिनार में 9 जनवरी 2024 को सात्विक आईभीएफ धनबाद की संचालिका डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को इंडियन कॉलेज ऑफ़ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की "फ़ेलोशिप" के अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सेमिनार डॉ पारुल कोट्डवाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अधिवेशन में देश के सभी राज्यों से नामचीन डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.इस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान फोगसी अध्यक्ष डॉ. जयदीप टैंक व पूर्व फोगसी अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा द्वारा संपादित पुस्तक "एंटीबायोटिक्स इन ऑब्स एंड गायनी" भी लॉन्च किया गया. इस पुस्तक में एक अध्याय "गर्भावस्था में यौन संचारित संक्रमण" डॉ नेहा प्रियदर्शिनी द्वारा लिखी गई है. जिसकी काफी प्रशंसा की गई. इसके अलावे डॉ मल्होत्रा निहारिका के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यंग टैलेंट प्रमोशन कमेटी सर्टिफिकेट भी डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को प्रदान की गई.
9 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी के द्वारा आयोजित 19वां वार्षिक अधिवेशन में भी डॉ नेहा को "ईएफएस अचीवर अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया। पुरे झारखण्ड से एक मात्र डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को इस अवार्ड से नवाज़ा गया.
इस अवसर पर बियाडा के पूर्व चैयरमेन व समाजसेवी विजय झा ने कहा कि डॉक्टर नेहा प्रियदर्शनी को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किए जाने से न केवल कतरास और धनबाद का नाम रौशन हुआ है बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है. इसके पूर्व 2011 में भी ए.आइ.कॉग का आयोजन हैदराबाद में हुआ था, जिसमे डॉ नेहा को सी एल झावेरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस उप्लब्धि पर बिजय कुमार झा, डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ शिवानी झा, श्रीमति उषा चौधरी, डॉ धीरज चौधरी, अनंत श्रीकृष्णा, मनीषा मीनू, शंकर चौहान, गौतम मंडल, अनुज सिन्हा उर्फ पल्टू, मुन्ना झा, धीरज सिंह आदि ने खुशी जाहिर की.
0 Comments