खतरे में कतरास राजगंज मुख्य मार्ग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
धनबाद (कतरास):
मंगलवार की रात्रि करीब 8:00 बजे अचानक एक तेज आवाज हुई और मिल्लत क्लब गुहीबांध के विपरीत दिशा में स्थित एक फर्नीचर दुकान सहित 3-4 दुकानें जमींदोज हो गई. घटना में जान माल की नुकसान तो नही हुई लेकिन लाखों का सामान जरूर जमीन में समा गया. मामला रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कतरास राजगंज मुख्य मार्ग गुहीबांध के समीप का है. मुख्य सड़क से मात्र 10 फीट की दूरी पर भू-धँसान हुई है. जिससे लोग सकते में आ गए हैं. घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. रात को ही सैकड़ों की सँख्या में लोग जुट गए. कुछ देर के लिए कई भारी वाहनों को दोनों ओर रोक दिया गया. घटनास्थल से सटे हुए सुरेन्द्र गोस्वामी व वीरेंद्र गोस्वामी के खटाल से गाय भैंस आदि दर्जनों मवेशियों को बाहर सड़क के दूसरी ओर ले जाया गया. बताया जाता है कि उक्त स्थल में मोहम्मद नवाब की पांच दुकानें स्थित है. जिसमें फर्नीचर सहित अन्य पार्ट पुर्जे की भी दुकानें है. मोहम्मद नवाब का भाई अब्दुल ने बताया कि शाम को दुकानें बंद थी. रात्रि 8:00 बजे के लगभग अचानक एक तेज आवाज हुई और दुकान में रखे पलंग, अलमीरा, ड्रेसिंग आईना, गद्दा, मैट्रेस, टेबल आदि गोफ़ में समा गए. जबकि दुकान के बाहर में रखे गए सामानों को आनन-फ़ानन में हटा लिया गया. बताया कि लगभग 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वही बगल में स्थित मोहम्मद रब्बानी की वेल्डिंग दुकान भी गोफ़ की जद में आ गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल में की घेराबंदी
घटना की सूचना पाकर तुरंत रामकनाली ओपी प्रभारी जितेन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची. खतरा को देखते हुए भीड़ को घटनास्थल से दूर किया तथा घटनास्थल के आसपास घेराबंदी किया.
लोगों ने घटना का जिम्मेवार बीसीसीएल को ठहराया, आरके माइनिंग का किया विरोध
मोहम्मद मुजाहिद्दीन एवं अन्य स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आकाश किनारी में ब्लास्टिंग से यहाँ की घरों व दुकानों में दरार पड़ गई है. आरके माइनिंग भी कुछ महीने पहले यहाँ आउटसोर्सिंग करने आई है. अगर आरके माइनिंग यहाँ खनन कार्य करती है तो यहाँ के लोगों को जीना मुश्किल हो जायेगा. कहा कि जब सड़क के मात्र 10 फीट दूरी पर भू-धँसान हो सकता है तो आने वाले समय मे कतरास राजगंज मुख्य सड़क भी भू-धँसान के चपेट में आ सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त घटनास्थल के समीप महीनों तक अवैध माइनिंग भी चलाया गया है जिसके कारण ही यह घटना घटी है. फिलहाल घटना का वास्तविक कारण जाँच का विषय है. रात्रि में बीसीसीएल के अधिकारियों का घटनास्थल में नही पहुंचने पर लोगों में रोष देखा गया.
बाघमारा विधायक ने कोयला चोरी का जिम्मेदार पूर्व एसएसपी पर लगाया, कहा केंद्र में रखेंगे बात
घटना के अगले दिन बाघमारा विधायक घटनास्थल पर पहुँचे. मीडिया से रूबरू होते हुए बाघमारा विधायक ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अवैध माइंस चला है जिसका जिम्मेदार पूर्व एसएसपी संजीव कुमार है. अवैध माइनिंग होने के कारण ही जगह-जगह से भू धँसान होने की खबरें आ रही है. जल्द ही केंद्र को पूरे मामले से अवगत कराऊंगा. *मौके पर पहुँचे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने* कहा कि सीओ को मामले से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है उसकी सूची बनाकर दे दे. इस संबंध में पूरा जानकारी डीसी को को दे दी जाएगी. जिन लोगों को नुकसान हुआ है हर संभव सहायता किया जायेगा.
बाघमारा सीओ ने पीड़ित दुकानदारों से मांगा आवेदन
मौके पर पहुँचे बाघमारा अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घटना से पीड़ित लोगों से आवेदन मांगा गया है. उन्होंने दुकानदारों से किन किन चीजों का नुकसान हुआ है उसकी सूची तैयार करने को कहा. बताया कि कर्मचारी को भेजकर सर्वेक्षण कराया जाएगा. फिर एक रिपोर्ट बनाकर जो भी सुविधा या सहयोग बन सकेगा किया जाएगा.
भू-धँसान वाले स्थल की भराई की जायेगी- जीएम
घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की दोपहर घण्टो तक कतरास राजगंज सड़क को जाम रखा. लोग मुआवजे व अन्य चीजों की मांग कर रहे थे. बाद में कतरास क्षेत्र के जीएम एमएस दूत मौके पर पहुँचे. उनके काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता में जीएम ने कहा कि उक्त स्थल की भराई कर दी जाएगी. बताया जाता है कि उक्त स्थान बीसीसीएल का है जिस पर लोग अवैध रूप से दुकान बना लिए है. उनलोगों को पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है. कांग्रेस नेता अशोक लाल, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, जदयू नेता दीपनारायण सिंह एवं अन्य कई नेता व समाजसेवी घटनास्थल का दौरा किए.
0 Comments