#अरबिन्द सिन्हा
धनबाद(तेतुलमारी): 12-01-2024
शुक्रवार को तेतुलमारी पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तेतुलमारी थाना अंतर्गत तिलाटाँड़ बस्ती के पास अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब के ठिकानों को नष्ट किया. दी गई जानकारी के अनुसार 100 लीटर महुआ शराब व 15 क्विंटल जावा महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिया. शराब भर कर रखे गए दर्जनों गैलन को नष्ट कर दिया, हांडियों को फोड़ दिया एवं शराब बनाए जाने वाले भट्टी को भी तोड़ दिया गया. वही कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी ठिकाने से भाग गए.
बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. लेकिन अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई नही होने के कारण ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है. छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर चमन कुजूर, एसआई अमित कुमार, एसआई जय हेंब्रम एसआई श्वेता कुमारी, कई एएसआई, कांस्टेबल व तेतुलमारी पुलिस बल मौजूद थे.
0 Comments