सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने नई स्कूल वैनो के खरीद पर लिलोरी मंदिर में की पूजा अर्चना

धनबाद(कतरास): 17-01-2024
तेतुलमारी शक्तिचौक के नगरीकला में स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल ने अपने स्कूल में बच्चों की सँख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए 10 नई वैनों को खरीदा है. इस अवसर पर पूरा स्कूल प्रबंधन की टीम ने नई स्कूल वैनों का लिलोरी मन्दिर में पूजा अर्चना करवाया. मौके पर उपस्थित स्कूल के चेयरमैन महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्कुल में अभी लगभग 1200 बच्चें हैं.लेकिन जल्द ही यह आंकड़ा दो हजार के पार होंगे. इसी को देखते हुए दस नए वाहन लिए गए हैं. जिससे दूर दराज के बच्चों को आने जाने में किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो. स्कूल में पहले से ही 5 बसें एवं 13 वैन हैं. अब कुल 28 वाहन हो चुके हैं. बताया कि स्कूल की स्थापना वर्ष 2019 में 159 बच्चों से हुई थी. 2 वर्ष कोरोना में बीत गए. उसके बावजूद इतना कम समय मे स्कूल ने जो ख्याति प्राप्त की उसका श्रेय स्कूल मैनेजमेंट व स्थानीय लोगों को जाता है. गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना ही हमारी प्राथमिकता है. ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी लोगों का भरोसा और विश्वास सर्वमंगला पब्लिक स्कूल पर काफी बढ़ा है. मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ प्रभा सक्सेना, चैयरमेन महेन्द्र प्रसाद, सीनियर मैनेजर मृत्यंजय मंडल, प्रीतम महतो, अशोक महतो, राजकिशोर महतो, मनोज चौहान, दिलीप मरांडी, बबलू रवानी, राजेश ठाकुर, निखिलेश सिंह, अरविन्द मल्लाह सहित अन्य उपस्थित रहें.

Post a Comment

0 Comments