मुआवजे के आश्वासन के बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम
धनबाद(कतरास): 10-01-2024
कतरास: बुधवार सुबह 10:30 बजे के लगभग सिनीडीह की ओर से आ रहे डाकघर का एक पार्सल गाड़ी सोनारडीह रेल फाटक के समीप पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का पहचान सोनारडीह के बढ़ई टोला निवासी शंकर मिस्त्री(66) के रूप में हुई जो कि अविवाहित था. जानकारी के अनुसार पार्सल गाड़ी राँची से आ रहा था जो कि धनबाद पोस्ट ऑफिस जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी क्रम में सोनारडीह फाटक के समीप वाहन ने बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया तथा लगभग 40-50 फिट तक सड़क में बुजुर्ग को घसीटते हुए चला गया. जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. हो हल्ला व विरोध के कारण चालक पकड़ा गया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों व परिजनों की भीड़ लग गई. लोग मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर धर्माबांध ओपी प्रभारी रोहित सिंह, सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी व महुदा थाना के इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ पहुँचे. मौके पर उपस्थित बाघमारा सीओ रवि भूषण प्रसाद ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे के तौर पर 1 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग वहां से हटे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया. वहीं पुलिस पार्सल गाड़ी को जब्त कर पहले सोनारडीह फिर धर्माबांध ओपी ले गई. चालक को भी फिलहाल कस्टडी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि चालक(रामचंद्र रजक) शराब के नशे में था. जिसका जाँच किया जा रहा है. धर्माबांध ओपी प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नही दी गई है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment