धनबाद(कतरास): 18-01-2024
ब्राह्मण कल्याण मंच बाघमारा के द्वारा बुधवार को जमुनिया नदी के तट पर वार्षिक सम्मेलन सह वन भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता अरविंद दुबे व संचालन मंच के सक्रिय सदस्य सह एटक बरोरा क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पाण्डेय ने किया . कार्यक्रम के ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं सरवांगीन विकास को लेकर चर्चा किया गया. वक्ताओं ने समाज व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की दिशा में पहल करने आवाहन किया. वही सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को भंग किया गया.इस मौके पर ब्राह्मण कल्याण मंच के अध्यक्ष अरविंद दुबे, सचिव रामकुमार पांडे, एनडी पाण्डेय,सुमन पांडे, उत्तम पांडे, मधुसूदन पांडे, निरंजन पांडे, प्रेम पांडे, अमन राज, बलराम पांडे, सूरज देव मिश्रा, भरत शर्मा, जिला परिषद सदस्य संतोष पांडे, भाजपा नेता विक्रम पांडे, जितेंद्र दुबे, नागेंद्र शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर तिवारी, युवा नेता चन्डी गयाली, तरंगा पंचायत के मुखिया प्रवीण पांडे, सुरेश चंद तिवारी, महिला नेत्री तारा पाठक समेत ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments