अंधविश्वास में दामाद ने मृत ससुर का शव आंगन में दफनाया. शिकायत पर पहुंची पुलिस, देर रात कब्र से निकाला गया शव

धनबाद(तेतुलमारी):  17-01-2024
धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में एक अंधविश्वासी दामाद ने अपने मृत ससुर का शव अपने ही घर के आंगन में दफना दिया. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक नंबर निछानी निवासी मुन्ना अंसारी अपने ससुर असगर अली के मृत शरीर को निचितपुर टाउनशिप से लाकर अपने घर के आंगन में कब्र खोद कर दफना दिया. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर इसका विरोध किया. घटना की सूचना ईस्ट बसुरिया पुलिस को दी. संयोग से बाघमारा सीओ किसी मामले की जांच के लिए ईस्ट बसुरिया ओपी पहुंचे हुए थे. पुलिस ने घ्टना की सूचना सीओ को दी.इसके बाद सीओ, ईस्ट बसुरिया प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ निछानी पहुंचे. जिला परिषद सदस्य इसराफिल उर्फ लाला, मुखिया भीमलाल रजक भी घटना स्थल पहुंचे.पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने जब मुन्ना अंसारी से जानकारी ली तो मुन्ना अंसारी अपने ससुर की स्वाभाविक मौत बातकर कई प्रकार के धार्मिक उपदेश देने लगा.वह अपने कृत्य को सही बता रहा था.अपने ससुर की कब्र के ऊपर मजार बनाने की बात कहने लगा. जानकारी के अनुसार मृतक असगर अली झाड़-फूंक का काम करता था. काफी समझाने के बाद मुन्ना अंसारी ससुर के शव को कब्रिस्तान में दफनाने पर राजी हुआ.प्रशासन की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से उसे कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा.

Post a Comment

0 Comments