राँची: 13-01-2024
झारखंड में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के बीच एसीबी एक्टिव हो गया है. इस कड़ी में पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति मामले की जाँच कर रहे एसीबी ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को पूर्व मंत्री रंधीर सिंह के आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में गवाही के लिए बुलाया है. भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सह जांचकर्ता नवीन कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में शिकायतकर्ता पंकज यादव को पत्र भेजा है और पत्र मिलने के एक सप्ताह के भीतर एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर गवाही देने का अनुरोध किया गया है। पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि नीलकंठ सिंह मुंडा मामले में गवाही के लिए पत्र भेजे जाने के बाद भी आप नियत समय में उपस्थित नहीं हो पाए हैं.
उल्लेखनीय है कि पंकज कुमार यादव ने जनवरी 2020 में झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रघुवर सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों रणधीर सिंह, नीरा यादव, लुइस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी की आय से अधिक संपत्ति की जाँच की मांग की थी। बाद में पंकज यादव ने एसीबी में भी शिकायत की थी। जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट से पास करा कर एसीबी जाँच के आदेश दिए थे।
0 Comments