धनबाद(कतरास): 18-01-2024
जोगता थाना अंतर्गत तेतुलमुड़ी कॉल डंप में काम कर रहे कोयला मजदूर आधी मजदूरी मिलने के कारण दो गुटों में बट गए. जिसके कारण दोनों गुटों में जमकर मारपीट तथा पत्थरबाजी हुई. बताया जाता है कि तेतुलमुड़ी स्थित कल डंप में मजदूरों का दो खेमा है. दोनों खेमा का नेतृत्व स्थानीय नेता करते हैं. आरोप है कि एक खेमा के मजदूरों को कई दिनों से काम नहीं मिल रहा था तथा मजदूरी भी आधी मिल रही थी. जबकि दूसरे खेमा के मजदूरों को बराबर काम मिल रहा था. गाड़ियों का लोडिंग भी बराबर किया जा रहा था. इसी को लेकर काम नहीं मिलने वाले मजदूर खेमा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जिसका विरोध करते हुए दूसरे गुट पीछे से आकर मारपीट करने लगे. इसी क्रम में दोनों ओर से पथराव भी हुआ. एक गुट का आदमी बार-बार बोले जा रहा था कि संयुक्त मोर्चा मजदूरों को आपस में लड़वाने का काम कर रहा है. बता दे कि मजदूरों के विरोध के कारण ट्रांसपोर्टिंग व लोडिंग का कार्य भी ठप्प रहा. खबर लिखे जाने तक दोनों गुटों में तनाव व्याप्त था.
0 Comments