अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का जमशेदपुर में 13,14 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में मारवाड़ी महिला समिति कतरास शाखा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा वाथबाल एवं प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कतरास मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर काम किये जाने पर प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा मारवाड़ी महिला समिति कतरास शाखा को पुरस्कृत किए जाने पर कतरास मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष व्याप्त है. मारवाड़ी महिला समिति के कतरास शाखा के सदस्यों ने पुरस्कृत होने के बाद बताया कि मारवाड़ी महिला समिति आगे भी बेहतर काम करेगी. समाज के शोषित,दलित, पीड़ित महिला के उत्थान में हर संभव सहयोग करेंगी. मारवाड़ी महिला समिति कतरास शाखा के अध्यक्ष प्रियंका चौधरी ने बताया कि यह पुरस्कार मारवाड़ी महिला समिति के पूरे टीम की है. मारवाड़ी महिला समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकर हिस्सा लेती है और आगे भी आने वाला समय में समाज के प्रति अपना दायित्व निभायेगी. मौके पर संगीता जलान, प्रियंका चौधरी, कविता अग्रवाल, रितू अग्रवाल, स्वेता खंडेलवाल, रूपा डंगाईच आदि उपस्थित थी.
0 Comments