धनबाद(कतरास):18-01-2024
बाघमारा प्रखण्ड के अंतर्गत सिनीडीह पंचायत के हनुमान नगर के समीप बने सैकड़ों प्रधानमंत्री आवास में चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने सैकड़ों प्रधानमंत्री आवास बीसीसीएल की जमीन पर बना दिये है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए विभाग ने बीसीसीएल से एनओसी तक नही लिया है. बताया जाता है कि जिस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास बनाया गया है वो जगह बीसीसीएल के खनन क्षेत्र के दायरे में आता है. हैरानी की बात ये है कि बीसीसीएल ने आवास निर्माण के समय आपत्ति तक दर्ज नही की और न ही लाभुकों अथवा विभाग पर किसी प्रकार की कार्रवाई करना आवश्यक समझा. वहीं जानकार लोगों की माने तो पंचायत के प्रतिनिधियों तथा बीसीसीएल के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा स्कैम कर गरीब लाभुकों को छलने और ठगने का काम किया है. आसपास के लोगों ने यह भी बताया कि आवास किसी लाभुक ने नही बल्कि किसी ठिकेदार ने बनाया है. प्रधानमंत्री आवास फण्ड के करोड़ों की सरकारी राशि का गबन करने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत बीसीसीएल की परती जमीन में बिना दरवाजा व बिना खिड़की के सैकड़ों लाभुकों के नाम आवास बनवा दिया, जो फिलहाल खंडहर बना हुआ है.
जमीन बीसीसीएल की है या नही, यह जाँच के बाद ही पता चलेगा- जी सी साहा(जीएम)
इस संबंध में बीसीसीएल क्षेत्र सँख्या 3 के महाप्रबंधक जी सी साहा ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नही है. 2-3 साल पहले यदि बीसीसीएल की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाये गए हैं तो किन परिस्थितियों में आवास बनाया गया है इस बारे में जाँच पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिस जमीन में आवास बनाये गए हैं उस जमीन से संबंधित खाता व प्लॉट की जाँच की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि इसमे अभी और भी कई चकित करने वाले रोचक तथ्य सामने आ सकते हैं. किन अधिकारियों व प्रतिनिधियों के लापरवाही से करोड़ों की लागत से बने सैकड़ों आवास भुतों की कॉलोनी के रूप लेता जा रहा है जल्द ही उसका भी खुलासा किया जाएगा.
0 Comments