धनबाद(बरवड्डा): 17-01-2024
झारखंड के धनबाद में एक स्थान है जहां सिर पर मिट्टी रखकर फेंकने से मनोकामना पूरी होती है. यह आयोजन मकर संक्रांति के दूसरे दिन होता है. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है. हर साल यहां मेला का भी आयोजन होता है.
झारखंड प्रकृति को पूजने वाला राज्य है, यहां के लोग प्रकृति से जुड़े पेड़, पौधे, पहाड़, मिट्टी व नदी की पूजा करते हैं. धनबाद के बरवाअड्डा थानांतर्गत बडाजमुआ में मकर संक्रांति के दूसरे दिन सोमवार 16 जनवरी को इसी तरह की प्रकृति पूजा के लिए प्रसिद्ध खेलाई चंडी मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मेले का खास महत्व है. दूर दराज से लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां आकर भगवान खेलाई चंडी की पूजा करते हैं. इसी मन्न्त के तहत लोगों ने सिर पर मिट्टी उठा कर तालाब के मेढ पर रखा. श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर भगवान को धन्यवाद दिया.
मेले में सभी समुदाय के लोग पहुंचते हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां झूला भी लगाया गया है. स्थानीय दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ जाती है. पुरोहित बादल पांडेय ने बताया कि अगर किसी को चर्म रोग हो गया है और ठीक नहीं हो रहा है तो खेलाईचंडी में आकर मन्नत मांगते हैं, जो पूरी भी हो जाती हैं. मन्नत पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाया जाता है. जिनकी मन्नत पूरी हुई है, वैसे लोग भारी संख्या में यहां आते हैं.
मेले में स्थानीय महिला रीता देवी ने बताया कि सदियों से लोग चर्म रोग से मुक्ति के लिए खेलाईचंडी भगवान की पूजा करते आ रहे हैं. मन्नत पूरी होने पर मिट्टी फेंकते हैं और पूजा-पाठ कर दान देते हैं. बताया कि एक पेड़ है, जिसकी पूजा की जाती है. मेले के एन एफ ।आयोजन में राम किशुन विश्वकर्मा, अशोक सिंह, अजय महतो, सुरन महतो, कमल महतो, संजय महतो, मनोज महतो, बंशीधर महतो ,भोला महतो सुशील महतो आदि भिड़े हुए हैं.
0 Comments