श्री श्री हनुमान शिव मंदिर निचितपुर से निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

कलश लिए सैकड़ों कन्याओं ने लिलोरी स्थान कतरी नदी में भरा जल
धनबाद(कतरास): 16-01-2024
मंगलवार को श्री श्री हनुमत शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ो हनुमान भक्तों ने निचितपुर स्टेशन के समीप महावीर नगर से विशाल कलश सह शोभायात्रा निकाला. कलश यात्रा निचितपुर क्लिनिक, लिलोरी स्थान फाटक एवं अमृत पार्क होते हुए लिलोरी मंदिर स्थित कतरी नदी घाट पर पहुँची. जहाँ आचार्य अजित पाण्डेय ने सैकड़ों कन्याओं को पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया.  इसके पश्चात पुनः उसी रास्ते से पूरे गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा अपने गंतव्य स्थान तक पहुँची. शोभायात्रा में शामिल रामभक्त एवं हनुमान भक्त पूरे यात्रा के दौरान धार्मिक जयकारे लगा रहे थे जिससे आसपास का क्षेत्र राममय हो गया. वहीं कार्यक्रम के आयोजक हरि यादव ने बताया कि महावीर नगर में हनुमत शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का 3 दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके तहत पहले दिन विशाल सँख्या में शोभायात्रा निकाली गई तथा मंडप पंचाग पूजन किया गया. अगले दिन भगवान का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. आचार्य अजित पाण्डेय, उप आचार्य लक्ष्मीकांत पाण्डेय एवं यज्ञाचार्य श्री लव कुश मिश्रा आदि पंडितों के द्वारा यज्ञ एवं अन्य पूजोत्सव कार्य किये जा रहे हैं. शोभायात्रा में घनश्याम कुमार, धनंजय कुमार, गुड्डू सिंह, चंदन सिंह, सोहन सिंह, पूजा कुमारी, मीनू देवी, दुर्गा देवी, बृंदा देवी, लक्ष्मी कुमारी आदि सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे

Post a Comment

0 Comments