समाजसेवी प्रदीप महतो ने लिलोरी स्थान मुक्ति धाम कमेटी को निःशुल्क शव वाहन सेवा भेंट किया



मुखिया निरंजन गोप, भाजपा नेता पंकज सिन्हा व अन्य लोगों ने प्रदीप के कार्यों की प्रशंसा की.
#अरबिन्द सिन्हा
धनबाद (कतरास): 12-01-2024
समाजसेवी प्रदीप महतो ने अपने पिता स्व० महावीर महतो के 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में माँ लिलोरी मुक्तिधाम कतरास में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर मुक्तिधाम कमेटी को निःशुल्क शव वाहन सेवा भेंट किया. इससे पहले श्री चंद्रदेव पाण्डेय, मनोज पाण्डेय व नन्दन बाबा ने संयुक्त रूप से पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ शव वाहन का पूजा किया.
समाजसेवी प्रदीप ने बताया कि सेवा कार्य की भावना व प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली. पिताजी ने अपने जीवनकाल में समाजहित में कई कार्य किये. एक वर्ष पूर्व से वे निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी कर रहे है. प्रदीप ने बताया कि जिनको भी एम्बुलेंस या शव वाहन की आवश्यकता हो वे वाहन में दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. उन्हें निःशुल्क सुविधा दी जाएगी. आने जाने का किराया/तेल हो या ड्राइवर का भाड़ा या वाहन के रख रखाव हो उसका वहन मैं स्वयं करूँगा. मौके पर उपस्थित जमुआटाँड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप व सामाजिक कार्यकर्ता नंदन बाबा ने प्रदीप जी के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध होने से कतरास बाघमारा की जनता को बहुत सुविधा मिलेगी. वहीं भाजपा के वरीय नेता पंकज सिन्हा ने प्रदीप महतो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदीप जी के द्वारा विगत कई वर्षों से समाजहित में कार्य किया जा  रहा है. उनके द्वारा लिलोरी स्थान मुक्तिधाम कमेटी को निःशुल्क एम्बुलेंस व शव वाहन दिया गया है. इसका लाभ यहाँ के आस पास के लोगों को मिलेगा.
मौके पर समाजसेवी प्रदीप महतो, जमुआटाँड़ पंचायत के मुखिया निरंजन गोप, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज सिन्हा, लखन महतो,  राजेश स्वर्णकार, नंदन बाबा, महानंद महतो, अजय महतो, दिलीप सिंह, शंकर गुप्ता, शुशील सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments