तेतुलमारी कोलियरी चिकित्सालय में बीसीसीएल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, मौके पर पहुँचे एजीएम

#अरबिन्द सिन्हा
धनबाद (तेतुलमारी): 12-01-2024
शुक्रवार को बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 स्थित तेतुलमारी कोलियरी चिकित्सालय में बीसीसीएल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित   बीसीसीएल क्षेत्र सँख्या-05 के एजीएम संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का विधिवत उदघाटन किया. एजीएम ने कहा कि सिजुआ एरिया के महाप्रबंधक अनूप कुमार रॉय के आदेश पर उक्त स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. जिसमें ब्लड सुगर जांच, ट्राइग्लिसराइड्स, एच बी, ब्लडप्रेशर जाँच, स्पिरोमेट्री, नेत्र रोग आदि का निःशुल्क जाँच किया जा रहा है. इसमें बीसीसीएल के कर्मियों के अतिरिक्त आसपास के लोग भी इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले रहे हैं. इस प्रकार के शिविर का आयोजन करके लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है. कई बार जागरूकता के अभाव में लोग गंभीर बीमारी को शुरुआत में छोटी छोटी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देती है जो बाद में विकराल समस्या बन जाता है. इसलिए ऐसे शिविर लगाकर लोगों को बीमारी के शुरुआती दौर में ही  उसका समाधान करने का कोशिश किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के द्वारा हमेशा इस प्रकार के सामाजिक काम किया जाता रहा है. सैकड़ों लोगों ने शिविर में अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया. इस स्वास्थ्य शिविर का व्यवस्था प्रमुख सूरज कुमार को बनाया गया था. स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ अनुज कुमार, सूरज कुमार, रामुदीत चौहान, नरेश कुमार, निरंजन कुमार, आशुतोष किंकर, तन्मय कोले, निरंजन कुमार, समुद्री चौहान, आशा देवी, सोनिया देवी, मंजू शर्मा, उषा देवी आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

Post a Comment

0 Comments