बिलासपुर छत्तीसगढ़: POWER NEWS 24 🗞️
आज दिनांक 10 जनवरी 2024 सक्षम संस्था बिलासपुर एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राम शिवतराई के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की एवं ग्रामीणों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई इस संगोष्ठी में सक्षम संस्था के दृष्टि प्रकोष्ठ की सह प्रमुख श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा बच्चों एवं ग्रामीणों को निरोग रहने के जानकारी दिए गए। एवं ग्रामीणों को नेत्रदान के बारे में पूरी जानकारी दी गई।सक्षम की महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष द्वारा बच्चों को प्राकृतिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए एवं ठंड के समय अपने आप को ठंड से बचने के लिए कई प्रकार के टिप्स दिए गए। एवं बच्चों को कम से कम मोबाइल का उपयोग करने के लिए सलाह दी गई। सक्षम के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार घोष द्वारा ग्रामीणों को रक्तदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। एवं बच्चों को प्राप्त संवैधानिक अधिकार के बारे में जानकारी दिए एवं ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पौधा संरक्षण हर बच्चे को विद्यालय में एक फलदार पौधा एवं अपने घर में एक फलदार पौधा लगाने की एवं संरक्षण के लिए अपने पौधे में रोज सुबह एक-एक मक्का पानी डालने की भी सलाह दी गई। ताकि पौधे की संरक्षण हो सके। विद्यालय की शिक्षकों को सलाह दी गई बच्चों द्वारा लगाए गए पौधों में ट्री गार्ड लगाने की व्यवस्था करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने तथा अति आवश्यक हो तो प्लास्टिक को उपयोग के पश्चात बोतल में भर के रखने के लिए एवं सारे बोतल को जोड़कर ईट की तरह व्यवहार करने के लिए सलाह दी गई ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम के अंत में रवि टेंट के संस्थापक आदरणीय सुभाष सवान्नी द्वारा प्रदत्त नए कंबल आदिवासी बैगा गरीब लोगों को सक्षम संस्था द्वारा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में 153 बच्चे , 40 ग्रामीण एवं आठ शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें शाला के प्राचार्य कुंज राम ध्रुव, प्रधान पाठीका श्रीमती अंजना चाकी, के साथ शिक्षक हरेंद्र सिंह, तुलसी टोडर ,शिव रतन सिंह ,करसायल, विक्रम धर दीवान आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment