आप भी अपने खुशीयों में उन्हें शामिल करें जो छोटी छोटी खुशीयों से वंचित रह जाते हैं।तोपचांची हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन
ग्रामीण उत्थानके लिए समर्पित संस्था
हर साल की भांति इस वर्ष भी तोपचांची हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने पहाड़ी की तलहटी पर बसे आदिवासी गांव डोम्नीघुट्टू और चिरुबेड़ा के वृद्धजनों के बीच कंबल वितरण कर और बच्चों के बीच मिठाई,चॉकलेट, बिस्किट और खुशियां बांट कर अंग्रेज़ी नववर्ष को मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment