सीएमपीएफ में हुए 727 करोड़ के घोटाले में सीबीआई जांच के लिए धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की कतरास चैतूडीह कोलियरी शाखा ने किया प्रदर्शन

धनबाद(कतरास): 10-01-2024
कतरास : सीएमपीएफ में हुए लगभग 727.67 करोड़ रुपए के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एजीकेसीसी के गजलीटांड़ कार्यालय के बाहर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ से संबंधित भारतीय मजदूर संघ के द्वारा गेट मीटिंग किया गया. जिसका संचालन शाखा सचिव गणेश तिवारी एवं समापन शाखा अध्यक्ष प्रेमानंद राम ने किया. जिसमें मुख्य रूप से कतरास क्षेत्र संख्या 4 के प्रभारी सह मंत्री धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ श्रद्धेय प्रशांत नियोगी, कतरास क्षेत्र के अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव कतरास क्षेत्र भोमिक महतो, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार,  क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामजीत महतो, मुख्तार राम, गुलेश्वर भुईयां, त्रिभुवन, प्रमोद कुमार, डब्लू बाउरी तथा अन्य सदस्य मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में सीएमपीएफ में हुए घोटाले का विरोध किया एवं मामले में सीबीआई जाँच की मांग की. बताया गया कि गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विरोध जताने का आह्वान किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post