धनबाद(कतरास): 13-01-2024
कतरास: कतरास वार्ड संख्या 3 के शिव मोहल्ला, पंजाबी मोहल्ला, धान मिल आदि के ग्रामीणों के बीच विगत कई दिनों से खाद्य का पानी की समस्या बना हुआ है. पानी नही मिलने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर भाजपा नेता पिंटर शर्मा एवं अन्य लोगों ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के जीएम एम.एस. दूत से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. पिंटर शर्मा ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुलु महतो के आदेश पर यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि पाइप के माध्यम से बीसीसीएल का पानी कतरास सूर्य मंदिर के समीप कतरी नदी में गिराया जा रहा है. उसी में 200 फीट पाइप जोड़कर पानी उपलब्ध कराया जा सकता है. इससे आसपास के कई मोहल्ले लाभान्वित होंगे.
मौके पर संटू गुप्ता, गट्टू जयसवाल, सूरज शर्मा, दयानंद मोदी, राहुल पासवान, सौरव वर्मा, सुमित पाण्डेय आदि उपस्थित थे
0 Comments