धनबाद(कतरास): 17-01-2024
धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र कतरासगढ़ स्थित जैन मंदिर में 14 जनवरी की देर रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।चोरो ने मंदिर के पूजा में उपयोग होने वाली पीतल,कासा के महंगे बर्तनों पर हाथ साफ किया था।चोरी की जानकारी मंदिर पुजारी ओर कमिटी को 15 जनवरी को सुबह मालूम हुआ।जिसके बाद कतरास थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।चोरी की घटना दर्ज होने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार और थाना प्रभारी ने अनुसंधान शुरू की।अनुसंधान में मंदिर में काम करने वाले एक सेवक की संलिप्तता सामने आई।जिसके बाद हिरासत में सेवक को लेकर पूछताछ की.पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार करने के बाद सभी समानो को खरीदने वाले एक अन्य को पुलिस गिरफ्तार की.
वही कतरास पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके निशानदेही पर चोरी हुई सामान की बरामदी कर ली गईं है.
0 Comments