धनबाद(कतरास): 10-01-2024
कतरास: सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए व सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चे पढ़ें और लगातार स्कूल आए उसके लिए झारखंड सरकार स्कूलों में कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी के तहत कोरोना काल के बाद सरकार ने प्रयास योजना बनाई, जिसके द्वारा तरह-तरह के प्रयास करके अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित करने और शिक्षा देने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया. जो बच्चे शत प्रतिशत स्कूल में उपस्थित हो रहे हैं, वैसे बच्चों को शिक्षा विभाग ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम चलाया है. इसी योजना के तहत शुक्रवार को क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी गौतम साहू व कतरास क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल ने कतरास के राजेंद्र कन्या मध्य विद्यालय स्कूल के 103 बच्चों को 100% उपस्थिति दर्ज करने के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. गौतम साहू ने बताया कि लॉक डाउन के बाद झारखण्ड सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की सँख्या बढ़ाने के लिए प्रयास कार्यक्रम लाया जिसके तहत घर घर जाकर बच्चों को स्कूल लाने, शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने की योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले जिस स्कूल में मात्र 5 से 10 बच्चे प्रति महीना स्कूल में 100% उपस्थित रहते थे आज कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. कहा कि पिछले महीने राजेंद्र कन्या मध्य विद्यालय के कुल 103 बच्चों ने स्कूल में पूरे महीने उपस्थिति दर्ज की. वैसे बच्चों को विभाग की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उसका हौसला बढ़ाया जा रहा है तथा लगातार स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
Post a Comment