डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन मुख्यालय द्वारा सभी राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यकरिणी संग मासिक समीक्षा बैठक 03 जनवरी को बैठक होगी यूट्यूब एवं फेसबुक में होगी लाइव

डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन मासिक समीक्षा बैठक का तारीख तय 
डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन मुख्यालय द्वारा सभी राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यकरिणी संग मासिक समीक्षा बैठक 03 जनवरी को डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक सह महानिर्देशक श्री दुलाल मुखर्जी ने बताया कि संस्था वर्तमान समय में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है तो वन्ही कई उच्च पदाधिकारियों के असक्रियता के कारण मुख्यालय के द्वारा जारी दिशानिर्देश, या नोटिफिकेशन नीचे के कई सदस्यो को प्राप्त नही होती और समस्याएं पैदा होती है जिससे संस्थान को भी दिक्कतें आती है मुख्यालय अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करती है जबकि कई सदस्यो तक पूरी जानकारी पहुंच नही पाती है और मनमुटाव, तनावपूर्ण माहौल तैयार हो जाती है जिसे सही करने का जिम्मेदारी भी हमारा ही है इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर के साथ साथ हमने जिला में भी पिछले माह में कार्यकारिणी समिति का गठन  को करवाया है 03 जनवरी 2024 को होने वाली मासिक समीक्षा बैठक 31 दिसम्बर 2023 को ही होने वाली थी जो प्रत्येक माह में होने वाली समीक्षा बैठक का तय तारीख है परंतु माह का अंतिम तारीख होने के कारण बैठक का तारीख बढ़ाया गया मेरे द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी समिति अब लगभग सभी बैठक ऑनलाइन लाइव प्रसारण करेगी जिससे सभी को हमारे कार्यों एवं दिशानिर्देशक सीधा प्राप्त हो और उन्हें भी दिखे कोई भी भ्रमित ना रहे  
समय शारिणी 
ओडिशा राज्य एवं सभी जिला कार्यकारिणी समिति – 11:00 am To 12:30PM 
ओडिशा राज्य कार्यकरिणी – 02:00 pm to 03 pm
उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकरिणी सहित सभी जिला कार्यकारिणी – 03:30pm to 04:00pm
मध्य प्रदेश – 05:00pm to 06:00 pm 
झारखंड – 06:00pm to 07:00pm 
उतराखंड – 07:00pm to 08:00pm  
दिनांक: 04–01–2024 समय 06 pm to 08pm – केंद्रीय कार्यकारिणी

04/01/2024  
सीतामढ़ी बिहार
Time – 11:00am to 12:30PM 
Note – केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद सभी जिला के प्रस्ताव एवं समस्ययो का समाधान पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post