आज दिनांक – 11/12/2023 को DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI कॉरपोरेट कार्यालय के पदाधिकारीगण पीपली थाना के थाना प्रभारी महोदय जी से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर कार्यालय में आमंत्रित किए साथ ही मुख्यालय द्वारा जारी सूचना पत्र दिया गया श्रीमान थाना प्रभारी जी ने संस्था के सूचना पत्र एवं जरूरी दस्तावेज को देखकर जांच करने के बाद कहा की DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION द्वारा जो सेवा व योजनाएं संचालित हो रही है वो बहुत ही सरहनीय है और उससे भी सरहणीय संस्था एवं संस्था के सदस्यो द्वारा सटीक तरीके से शासन प्रशासन एवं विभाग को सूचना पत्र देकर को अवगत कराया जाता है यह बहुत ही सराहनीय है प्रशासन संस्था को हरसंभव मदद करेगी साथ श्रीमान थाना प्रभारी जी ने संस्था के कॉरपोरेट कार्यालय में आने का आश्वासन दिया |
डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन संस्था का कार्य एवं कार्यकरने का तरीका अतिसराहनीय – श्री अभिमन्यु नायक – थाना प्रभारी पिपली
Tags:
DMVV BMS FOUNDATION
Post a Comment