~ संतोष सिंह IPS पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह अक्टूबर हेतु कॉप ऑफ द मंथ।
• विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व निजात अभियान तहत भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त करने के लिये टीआई तोप सिंह नवरंग व सड़क दुर्घटना में जान बचाने हेतु पवन बंजारे सहित कुल आठ पुलिसकर्मी को चुना गया कॉप ऑफ द मंथ
• कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 01 निरीक्षक, 03 एसआई, 01 एएसआई को कार्य में सुधार हेतु लघु शास्ति से किया गया दंडित।
Post a Comment