अपनों के साथ तो खुशियां सब बांटते है कभी अपने खुशियों में उन लोगों को भी शामिल करें जो छोटी छोटी खुशियों से वंचित रह जाते हैं। आज दिवाली के दिन हमारी संस्था ने बगुला बस्ती (झुगी झोपड़ी)में रह रहे लोगों के साथ दिवाली मनाई और 100 बच्चों के बीच पटाखे और चॉकलेट,बिस्किट, केक,मिठाई का वितरण किया गया। उन बच्चों की खुशी को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकतें हमारी संस्था आपसबों से भी अनुरोध करती हैं की आप भी उन लोगों के साथ खुशियां बांटे जो इन खुशियों से वंचित रह जाते हैं। इस कार्यक्रम में तोपचांची हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।
तोपचांची हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने गरीब बच्चों संग मनाई खुशियों की दिवाली।
Tags:
तोपचांची धनबाद झारखंड
Post a Comment