डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित योजना स्व: रोजगार क्रांति योजना से जुडे स्वयं सहायता समूह की महिलाओ का प्रशिक्षण शिविर होगी आयोजित तैयारी पूर्ण ओडिशा राज्य के पूरी जिला में स्तिथ डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के कॉर्पोरेट कार्यालय टीम व संस्थान के सहायक निर्देशक श्री चितरंजन बिस्वाल जी के अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है बिस्वाल जी ने पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो भारत सरकार के कॉरपोरेट मंत्रालय से पंजिकृत है एवं साथ ही साथ भारत सरकार के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय व नीति आयोग द्वारा पूर्ण पंजीकृत है संस्था के संस्थापक व महानिर्देशक श्री दुलाल मुखर्जी सर है संस्था द्वारा जरूरतमंद , लाचार, विधवा, तलाकसूदा, आर्थिक कमजोर माताओं बहनों को स्वयं सहायता समूह से नि:शुल्क जोड़कर संस्था छोटे छोटे कुटीर उद्योगो से जोड़ने का कार्य करती है स्व: रोजगार क्रांति योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर व स्वलंबी बनाने की दिशा में एक बेहतरिन प्रयास है हम बीते कई माह से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर जरूरतमंद माताओं को चिन्हित कर उन्हे योजना से जोड़ने का प्रयास किए है हमे 86% सफलता प्राप्त हुई डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन सभी कार्यों की जानकारी जिला के तमाम शासन प्रशासन विभाग के कार्यालय व अधिकारी को पत्र देकर सूचित कर चुकी है जिसमे संस्था को शासन प्रशासन से बहुत सहयोग मिलती है कार्यालय में तमाम पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहता है और संस्था के संस्थापक श्री दुलाल मुखर्जी सर प्रतिदिन सुबह शाम सभी जानकारी टेलीफोनिक व ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लेते है |
जल्द होगी स्व: रोजगार क्रांति योजना के लिए महिलाओ का प्रशिक्षण शिविर आयोजित: चितरंजन बिस्वाल
Tags:
DMVV BMS FOUNDATION
Post a Comment