हरिहर ऑक्सीजोन के तत्वाधान में आज गरबा उत्सव,श्री राम चंद्र जी की महाआरती एवम् दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया।

बिलासपुर: हरिहर ऑक्सीजोन एवं हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप के तत्वाधान में आज गरबा उत्सव,श्री राम चंद्र जी की महाआरती एवम् दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया।
 जिसमे सभी सम्मानीय सदस्यों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। साथ ही नगर अध्यक्ष (साहू समाज) श्रीमति गंगा साहू की टीम ने एक विशेष राजस्थानी वेशभूषा में गरबा डांडिया कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
निलेश जी का भोजन व्यवस्था सराहनीय रहा। कार्यक्रम के संयोजक तावड़कर जी, श्री भुवन वर्मा,शंकर यादव,संगीताचार्य किशोर दुबे एवम् शिव भैया,गुप्ता जी,देवांगन जी,लक्ष्मण चंदानी,गणेश जी,संजय,जैसवाल जी,योगेश,ममता गुप्ता,सुमित्रा कोरी व समस्त सदस्यों को बहुत बहुत बधाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post