रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी की है. इसमें कोटा सीट से एक बार फिर डॉ. रेणु जोगी और अकलतरा से डॉ. ऋचा जोगी चुनाव लड़ेंगी.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से जारी दूसरी सूची में प्रेमनगर से जगलाल सिंह देहाती, पाली – तानाखान से छत्रपाल सिंह कँवर, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय, मस्तुरी से चांदनी भारद्वाज, जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल बाबा मनहरण गुरुसाई, रायपुर ग्रामीण मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भिलाई नगर से जहीर खान के टिकट दिया गया है |
सूचि देखे -
Post a Comment