व्यापारियों की रक्षा के लिए जिला चैंबर के द्वारा बुलाई गई बंदी का बाघमारा विधायक दुल्लू महतो जी का समर्थन

व्यापारियों की रक्षा के लिए जिला चैंबर के द्वारा बुलाई गई बंदी का बाघमारा विधायक दुल्लू महतो जी का समर्थन .
बाघमारा विधानसभा के गरीबों के मसीहा लोकप्रिय विधायक माननीय ढुलू महतो जी नें धनबाद जिला में बढ रहे अपराधिक घटना पर धनबाद पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम है जब तक ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारी धनबाद में रहेंगे तब तक इस पर अंकुश नहीं लग सकता है जो केवल राष्ट्र की संपत्ति को लूट करने और अपने पॉकेट भरने में लगे हुए हैं. और खुलेआम व्यापारियों को धमकी देना गोली चलाने की घटना पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं मैं पहले खुद एक व्यापारी हूं और व्यापारियों की पीड़ा को समझता हूँ किस तरह बैंकों से कर्ज लेकर अपना व्यापार चला रहे हैं और उसके बाद खुलेआम अपराधी व्यापारियों को बेखोफ होकर धमकी दे रहे है और गोली चला रहे है ऐसी घटना की मैं निंदा करता हूं |
धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन बंद करने के आह्वान को मैं अपना पूरा समर्थन देता हूं जब तक दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे नहीं डाल देते जब तक व्यापारी बेखोफ होकर अपना व्यापार नहीं चला लेते ऐसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को धनबाद जिला से नहीं हटाया लेते |

Post a Comment

Previous Post Next Post