दिनांक - 29.10.2023
छत्तीसगढ़, बिलासपुर : निजात अभियान के तहत आज सिविल लाइन थाने में पांच लोगों की काउंसलिंग की गई जिसमें दो लोग ऐसे थे जो अपने दोस्त समूह के चक्कर में शराब पीना शुरू कर दिए। जिसमें एक ने बोला है कि अब मैं शराब नहीं पियूंगा अपने घर परिवार को देखूंगा।
वीडियो देखे.........
अन्य लोग ऐसे भी थे जिनका काउंसलिंग से असर हुआ है और जो नशा करना छोड़ दिए हैं। एसपी सर द्वारा चलाया जा राह अभियान सफलता की ओर बढ़ता हुआ एक कदम है।
उक्त अभियान में हमें मैडम पूजा कुमार,मैडम अर्चना झा, टी आई, प्रदीप आर्य जी का भी समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहता है
साथ ही सिविल लाइन थाने के खंडे जी एवं स्टाफ का सहयोग इस निजात अभियान में रहता है।
वीडियो देखे.........
"नशीले पदार्थो को ना, जिंदगी को कहे हाँ"
सक्षम फाउंदडेशन की रेखा गुल्ला जी ने बताया की बिलासपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स/नारोकोटिक्स के विरुद्ध चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत बिलासपुर सिविल लाइन थाने में पुलिस प्रशाशन के सहयोग आये दिन प्रतेक सप्ताह काउंसिलिंग की जाती हे जिसमे कई युवा भाई, बच्चे है जिसमे कई भाग लोग तो दुसरे के चक्कर में नशे का शिकार हो जाते है और कई भाग लोग जानबूझ कर नशा करते है निजात अभियान के तहत काउंसिलिंग में कई लोग नशा चोढकर अपना जीवन यापन कर रहे है , निजात अभियान के तहत कई परिवार खुश है यह पर्यास हमारा ऐसे ही चलता रहेगा | काउंसलिंग में विशेष रूप से साथ में मदन मोहन गुल्ला जी एवं अंजलि चावड़ा जी का साथ रहता है , साथ ही साथ सिविल लाइन थाने के तमाम पुलिस साथीगण का पूर्ण सहयोग रहता हे |बिलासपुर जिले में नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत जिले के राजपत्रित अधिकारियों के सुपरविजन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही के साथ नशे विरुद्ध जन-जागरूकता एवं आदी लोगों का काउंसलिंग किया जा रहा है |
प्रमुख बिंदु
- निजात अभियान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की पहल है, जिसके तहत पुलिस टीम द्वारा शराब, गाँजा और अन्य नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले कोचियों पर कार्रवाई की गई है।
- इस अभियान के अंतर्गत शहर से लेकर गाँव तक नशे के विरुद्ध लोगों के मध्य व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
- गौरतलब है कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने देश भर के स्मार्ट पुलिसिंग के सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों तथा नवाचारों पर एक पुस्तक ‘स्मार्ट पुलिसिंग की उत्तम कार्यप्रणालियाँ’ प्रकाशित की है।
“निजात” अभियान ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी.....
जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लोगों को मिली नशे से दूर रहकर जीवन जीने की नई दिशा
Post a Comment