महिलाओ आत्मनिर्भर व स्वालंबी बनाने की दिशा में संस्था द्वारा स्व रोजगार क्रांति योजना संचालित : मुखर्जी

डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष श्री दुलाल मुखर्जी से पावर न्यूज 24 के पत्रकार से खास बातचीत पर श्री दुलाल मुखर्जी ने दी जानकारी |

श्री दुलाल मुखर्जी ने बताया कि डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय से पंजिकृत है एवं वर्तमान समय में सभी लीगल दस्तावेज़ पूर्ण है डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन को मेरे द्वारा 06 जुलाई 2023 को पंजीकृत करवाया गया था जिसकी स्थापना 14 सितंबर 2021 को मेरे द्वारा ही की गई थी |संस्था का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओ को आत्मनिर्भर व स्वालंबी बनाने की दिशा कार्य करना, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, महिला स्वास्थ, पौधारोपण, रक्तदान, रक्तदान शिविर, बालमजदूरी की रोकथाम के लिए अर्थक प्रयास करना , पीड़ित महिलाओं को यथासंभव मदद करना |




साथ ही साथ राष्ट्र हित व समाजहित में किए जाने वाले समस्त सामाजिक कार्य संस्था के सदस्यो द्वारा की जाती है  हम ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद, बेरोजगार, विधवा, तलाकशुदा, आर्थिक कमजोर माताओं बहनों को छोटे छोटे कुटीर उद्योगों से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर व स्वालंबी बनाने की दिशा संस्था कार्य करती है |

नारी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है ...............







 

Post a Comment

Previous Post Next Post